Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश की शिवपुरी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के देवेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी पी. सिंह को लगभग 43,000 से अधिक मतों से हराया है। इस हार से सबसे ज्यादा आनंदित होने वाले व्यक्ति पिछोर तहसील के जराय गांव के गोविंद लोधी हैं।
ये भी पढ़ें – कांग्रेस नेता के घर से मिले 225 करोड़: भूपेन्द्र चौधरी बोले- पाई-पाई लौटानी पड़ेगी…
Madhya Pradesh Election: 15 साल पहले लिया था मुंडन करने का संकल्प
उसके दावे के मुताबिक, एक बार इसी नेता ने उसे थप्पड़ मारा था। इस पर उसने एक कसम खाई थी, जो कि अब हार के साथ पूरी हो गई है। उन्होंने 15 साल पहले संकल्प लिया था कि जिस दिन के पी. सिंह की अति का अंत होगा, वो मुंडन कराएंगे। जराय निवासी गोविंद सिंह लोधी कहते हैं, बात साल 2008 की है। मेरे भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। भाई की संपत्ति को एक औरत ने अपने नाम करवा लिया था।
ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा चुनाव: राज्यमंत्री दिनेश खटीक को भाजपा ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Madhya Pradesh Election: के. पी. सिंह जिस दिन हारेगा, उस दिन मुंडन कराऊंगा
उन्होंने आगे कहा कि ‘इसकी फरियाद लेकर मैं तब के पिछोर विधायक के. पी. सिंह के पास डाक बंगला पहुंचा था। वहां विधायक ने पूछा कि कहां से आया है। मैंने बताया कि गोविंद हूं और जराय से आया हूं। इस पर विधायक ने आवेदन पत्र फाड़ दिया। साथ ही मुझे चांटा जड़ दिया और भगा दिया। उस दिन मैंने प्रण किया कि के. पी. सिंह जिस दिन हारेगा, उस दिन मुंडन कराऊंगा।