Simbholi News : सिंभावली शुगर मिल का गन्ना पेराई सत्र 2023-24 का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मिल के सीजीएम करण सिंह ने सबसे फ्लर भैंसा बुग्गी एवं ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर पहुंचे किसान सिखेड़ा निवासी सम्मी, धनपुरा निवासी धनीराम, सरवरी निवासी डिबाई को उपहार के तौर पर कंबल, गुड़, नक़द राशि व अन्य सामान भेंट किए।
यह भी पढ़ें: कब लगेगा गढ़ गंगा मेला?
भगवान विश्वकर्मा की पूजा के साथ विधिवत मंत्रोच्चार कर गेट पर नारियल फोड़कर तोल के धर्म कांटों पर गन्ना तोलने के कार्य को शुरू कराया गया। क्रेन के द्वारा कैन कैरियर गन्ना मॉल में गन्ना डालकर मिल के CGM करण सिंह ने पेराई सत्र शुरू कराया। व साथ ही मौके पर उपस्थित किसानों एवं अधिकारी कर्मचारियों को मिठाई बांट कर आगामी गन्ना पेराई सत्र की शुभकामनाएं दीं।
Simbholi News: क्या बोले सीजीएम
सीजीएम करण सिंह ने इस मौके पर कहा कि सिंभावली चीनी मिल क्षेत्र एवं किसानों की तरक्की को लेकर सदैव से ही तत्पर रही है। मिल में गन्ना लाने वाले किसानों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। सभी किसान मिल में साफ सुथरा ताजा गन्ना ही लेकर आएं। मिल द्वारा किसानों की गन्ना की खेती की पैदावार बढ़ाने को पिछले 3 सालों से नई-गन्ना प्रजातियों को (15023 कोलख, 14201 कोशा, 13235 को 0118 आदि का गन्ना बीज दिया जा रहा है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं