Smartwatch Sale: हाल ही में Flipkart ने Big Diwali Sale की घोषणा की थी जो 11 नवंबर तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान कई शानदार प्रोडक्ट्स और गैजेट्स पर जबरदस्त छूट मिल रही है। ऐसे में अगर आप इन दिनों एक सस्ती और धांसू फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने का ये बिल्कुल सही समय है।क्योंकि कम कीमत पर ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने का ये मौका बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। तो चलिए बताते हैं आपको की आखिर वो स्मार्टवॉच कौन-कौन सी है।
Fire-Boltt Commando (Smartwatch Sale)
फ्लिपकार्ट की Smartwatch Sale में फायर-बोल्ट कमांडो की कीमत 1999 रुपये है। जिसमें आपको 1.95-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं। हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और एक बार फुल चार्ज पर 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-पतंजलि ने लॉन्च किया सबसे सस्ता सोलर पेनल और इनरवर्टर, इतनी है कीमत
Noise Force Plus
Flipkart पर Smartwatch Sale में नॉइस फोर्स प्लस सिर्फ 2199 रुपये में मिल रही है। इसमें आपको 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर 7 दिनों तक बैटरी लाइफ मिलती है।
Noise Vision 3 (Smartwatch Sale)
नॉइस विजन 3 भी इस सेल में 2799 रुपये में है। इसमें 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
beatXP Vega
दिवाली की इस सेल में बीटएक्सपी वेगा 1599 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। जिसमें आपको 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 1000 निट्स ब्राइटनेस, वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और AI वॉयस असिस्टेंट की सुविधा दी गई है।
boAt Storm call
boAt स्टॉर्म कॉल 1799 रुपये में मिल रही है। इसमें 1.69-इंच एचडी डिस्प्ले, बीटी कॉलिंग, 550 निट्स ब्राइटनेस, 150 से ज्यादा वॉच फेस, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलते हैं।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं