अपना बिजनेस: अक्सर गांव में रहने वाले लोगों के सामने ऐसी स्तिथि आ जाती है कि गांव में रोजगार न होने की बजह से अपनी आय के लिए गांव छोड़कर बाहर जाना पड जाता है। जिससे कई तरह की समस्या भी आती हैं। लेकिन मजबूरी है करे भी तो क्या? लेकिन अब ऐसा नहीं है अगर आपके पास गांव में ठीक ठाक जमीन भी नहीं है तो भी आप कम लागत में अपना काम शुरू करके महीने में 30000 रुपये तक कमा सकते हैं।
ये हैं 5 बिजनेस…

अगर आप नौकरी के लिए गांव छोड़ना नहीं चाहते ! अगर आप नौकरी ही नहीं करना चाहते हैं और आत्मनिर्भर बनकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो ये 8 (Small Business Idea) आपको गांव में आसानी से 30,000-40,000 रुपये प्रतिमाह की इनकम दे सकते हैं।
इन बिज़नेस की एक अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बहुत अधिक निवेश (Low Investment Business) करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप अपने गांव में अपने लोगों के बीच रहकर इन व्यवसायों (Small Business Idea) से कमाई करके आगे बढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये बिजनेस।
अपना बिजनेस: मधुमक्खी पालन

बाजार में शहद की मांग हमेशा बनी रहती है। बाजार में इसकी कीमत भी काफी अच्छी है। इसलिए गांव में मधुमक्खी पालन एक बेहतरीन व्यवसाय (Bee Keeping Business) हो सकता है।
अपना बिजनेस: बकरी पालन

बकरी पालन भी एक लाभदायक व्यवसाय (Profitable Business Idea) है। बाजार में बकरी के दूध और मांस दोनों की मांग है। इसे बड़े पैमाने पर शुरू करके मोटी कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको एक फॉर्म की जरूरत पड़ेगी।
मृदा परीक्षण प्रयोगशाला
यह व्यवसाय ( Soil Testing Lab Business ) सरकारी मदद से शुरू किया जा सकता है। अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप गांव में ही मिनी मृदा परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित कर सकते हैं।
अपना बिजनेस: मछली पालन

इस व्यवसाय ( Fish Farming Business ) में भी आपको सरकारी मदद मिल सकती है। मछली पालन का व्यवसाय गाँवों में पहले से ही प्रचलित रहा है। अब सरकारी मदद से यह और अधिक किफायती हो गया है।
आजकल लोग केमिकल युक्त भोजन से दूर रहने लगे हैं। रासायनिक खाद से उगाई गई सब्जियां भी लोग खाना पसंद नहीं करते। ऐसे में आप जैविक खाद बनाकर किसानों या कंपनियों को बेच सकते हैं और मोटी कमाई ( Organic Fertilizers Business ) कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Desi Ghee Business: ऐसे कमाएं देशी घी से मुनाफा, जोधपुर के किसान से समझें पूरा गणित…
खाद बीज भण्डार
गांवों में किसानों को बीज या खाद लेने के लिए शहर जाना पड़ता है। अगर उन्हें ये सामान गांव ( Small Business Idea ) में ही मिलने लगे तो उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा। इससे आपको अच्छी आमदनी होगी। इस बिजनेस ( Fertilizer Deeds Business ) के लिए आपको लाइसेंस लेना होगा।
अपना बिजनेस: चाय की दुकान
चाय के बिजनेस ( Tea Shop Business ) को कहीं भी मात नहीं दी जा सकती। देशभर में चाय का कारोबार हिट है। कई लोग बड़ी-बड़ी नौकरियाँ छोड़कर यह काम कर रहे हैं। इसके ही गांवों में लोग डिब्बाबंद खाना कम ही खाते हैं। कच्चे अनाज को खुद पीसकर तैयार करना उन्हें पसंद है। इसलिए चक्की भी हिट बिजनेस ( Business Idea ) साबित हो सकती है। मिल में सिर्फ गेहूं ही नहीं बल्कि तेल भी निकाला जा सकता है।