Sunday, December 15, 2024

Murder In Baghpat: बागपत में उधारी के 20 रूपये मांगने पर छात्र की निर्मम हत्या, दोस्तों ने दिया घटना को अंजाम

Murder In Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat News) जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां दोस्तों ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी। पैसों के लेनदेन को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ।इसके बाद दोस्तों ने इस घटना को अंजाम दिया और छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी।

इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाके में जिसने भी इस घटना के बारे में सुना स्तब्ध रह गया। उधर, बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। Murder In Baghpat

वोट देना है तो दो, चुनाव में पैसा नहीं खर्च करूंगा, ना पोस्टर बैनर लगाऊँगा- गडकरी

गला दबाकर दिया घटना को अंजाम (Murder In Baghpat)

जानकारी के अनुसार, राजपुर खामपुर गांव के रहने वाले सोहनवीर कश्यप का बेटा रितिक (16) गांव के ही केएचआर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 में पढ़ता था। उसके गांव के ही एक आकाश नाम के युवक पर लगभग 20 रुपये उधार थे। शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे रितिक आकाश के चाचा की दुकान पर अपने 20 रुपये लेने गया था। दुकान पर आकाश भी मौजूद था। इसी बात को लेकर रितिक और आकाश के बीच झगड़ा हो गया। आकाश ने अपने चाचा समेत कई लोगों के साथ मिलकर रितिक के साथ मारपीट कर दी और उसका गला दबा दिया, जिसके बाद रितिक सड़क पर गिर गया। उधर, इस घटना की सूचना रितिक के परिजनों तक पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। Murder In Baghpat

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण घंटों तक एम्बुलेंस में तड़पता रहा मासूम

दो आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू

मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी लोग खेत में काम करके घर वापस आए थे। वहीं, ऋतिक पड़ोस में ही एक दुकान पर गया था, जहां उसकी गर्दन मरोड़ कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने ऋतिक के चार दोस्तों पर उसे पीटने और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि रितिक के शव को कब्जे में ले लिया गया है और दो आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में मामला 20 रुपये के विवाद का सामने आ रहा है। मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है। Murder In Baghpat

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...