Religious Slogans: छात्र ने लगाया ‘जय श्री राम’ का नारा तो टीचर ने मंच से उतार दिया

Religious Slogans

Religious Slogans: उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद के एक कॉलेज प्रोग्राम में एक छात्र ने धार्मिक नारा लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला एक प्राइवेट कॉलेज के प्रोग्राम का है, जहां छात्र ने मंच पर ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया था, जिसके परिणामस्वरूप महिला टीचर ने उसे थप्पड़ दिखते हुए डांट दी और मंच से तुरंत नीचे उतार दिया!

ये भी पढ़ें- Garh Mela News: गढ़ गंगा मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, DM ने दिए सख्त निर्देश

ये है पूरा मामला – Religious Slogans

दरअसल, गाजियाबाद के एक निजी कॉलेज में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। एक छात्र को प्रस्तुति के लिए मंच पर बुलाया गया। जब छात्र मंच पर पहुंचा, तो उसने सामने बैठे कॉलेज के अन्य छात्रों में किसी एक ने “जय श्री राम” बोल तो उसने भी जवाब में “जय श्री राम” कह दिया। इस दौरान कॉलेज की एक शिक्षिका ने छात्र पर उंगली उठाई, उसे रोक दिया और मंच से जाने के लिए कहा। हालांकि छात्र ने टीचर को बताया कि पहले ऑडियंस में से किसी ने एक नारा दिया था, उसने तब नारा दिया है। किसी ने इस पूरी वीडियो को बना लिया और सोशल मीडिया ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर साझा कर दिया। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया। Religious Slogans

ये भी पढ़ें- Telangana Vijayabheri Yatra: बस स्टैन्ड पर राहुल गांधी ने बनाया डोसा,बच्चों को चॉकलेट भी बांटी…

महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग – Religious Slogans

छात्र को जय श्री राम का नारा लगाने पर मंच से उतारने वाली टीचर ने इसकी वजह बताई है। मैडम का कहना है कि यह कॉलेज का कल्चरर प्रोग्राम है और इसमें यह अलाउड नहीं है। वायरल वीडियो गाजियाबाद के एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए महिला शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट ने एक प्रतिक्रिया जारी की। पुलिस कमिश्नरेट के ‘एक्स’ अकाउंट से दी गई प्रतिक्रिया में यह उल्लेख है कि इस मामले में क्रॉसिंग थाना प्रभारी को जांच करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। Religious Slogans

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *