मेरठ: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को खेल नगरी मेरठ से जोड़ने वाला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे करीब 20 मिनट से अधिक कार स्टंटबजों के कब्जे में रहा। नशे में धुत युवकों ने कार की छत पर चढ़कर शराब की बोतले खोली और खूब उत्पात मचाया। एक्सप्रेसवे पर दुपहिया वाहनों के चालान काटने वाली ट्रैफिक पुलिस युवकों के समीप पहुंचने की हिम्मत नहीं कर पाई। इसके बाद थाने से पुलिस के पहुंचने से पहले सभी वहां से निकल गए थे। बाद में कंट्राेल रूम से सभी वाहनों के नंबर लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करने जा रही है।
Big Boss Fame एल्विश यादव के समर्थन में पहुंचे थे कार युवक
प्राप्त सूचना के अनुसार यह सभी कार सवार युवक हरियाणा के गुडगांव के रहने वाले प्रसिद्ध यूट्यूबर और Big Boss Fame एल्विश यादव के समर्थन में एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे थे। सोमवार की शाम पोने तीन बजे अचानक दर्जनों गाडियाें का काफिला शहर की तरफ से परतापुर इंटरचेंज होते हुए एक्सप्रेस-वे पर पहुंच गया। कार की छतों पर युवक स्टंट करते हुए एक्सप्रेस-वे पर दौड़ा रहे थे। टोल से पहले ही सभी वाहनों ने यू-टर्न लिया। उसके बाद दिल्ली से मेरठ आने वाले एक्सप्रेस-वे पर वाहनों को लगाकर रास्ता रोक दिया।
कार की छतों पर चढ़कर खोल रहे थे बीयर की बोतलें
इतना ही नहीं युवकों ने हाथों में लाठी–डंडे लेकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। इसके बाद युवकों ने चलती कारों की छत पर चढ़कर बीयर की बोतले तक खोल डाली। इस बीच वहां से गुजर रहें राहगीरों की सूचना पर एक्सप्रेस-वे स्टाफ मौके पर पहुंचा। जिसके बाद वाहनों को साइड कर लिया गया। परंतु उसके बाद भी युवकों ने करीब पांच मिनट तक वाहनों को साइड में रखकर स्टंटबाजी जारी रखी। परतापुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी वाहन स्वामी एक्सप्रेस-वे उतर कर चले गए है। अब पुलिस सभी कारों की सूचना एकत्रित कर मुकदमें की तैयारी कर रहीं है। Big Boss Fame के लिए लोगों के सिर दीवानगी सर चढ़ बोल रही है।