Swachh Bharat Mission: राम राम भाई सारया ने… कौन हैं Ankit Baiyanpuria जिसने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लगाई झाड़ू

Swachh Bharat Mission: राम राम भाई सारया ने… कौन हैं Ankit Baiyanpuria जिसने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लगाई झाड़ू

Swachh Bharat Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर चलाए जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम(Swachh Bharat Mission) के तहत श्रमदान किया। हाथों में झाड़ू लिए अपने इस श्रमदान का प्रधानमंत्री ने वीडियो भी शेयर किया। पीएम द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अंकित बैयनपुरिया (Ankit Baiyanpuria With Pm Narendra Modi) भी नजर आए। इस वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा-आज, देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है।

कौन हैं अंकित बैयानपुरिया (Ankit Baiyanpuria)

  • अंकित बैयानपुरिया का असली नाम अंकित सिंह (Ankit Singh) है। जो हरियाणा के सोनीपत के बयानपुर गांव के रहने वाले हैं। वह एक देसी फिटनेस इन्फ्लुएंसर, सोशल मीडिया ब्लॉगर और रेसरल हैं। अंकित बैयानपुरिया सोशल मीडिया पर भारत की पारंपरिक और स्वदेशी वर्कआउट तरीकों को बढ़ावा देने के लिए फेमस हुए हैं।
  • अंकित बैयानपुरिया का जन्म 31 अगस्त को सोनीपत हरियाणा में हुआ था। अंकित के पिता एक किसान हैं और मां हाउस वाइफ। अंकित की दो बड़ी बहनें भी हैं। अंकित शादीशुदा नहीं हैं। उनका कहना है कि उनकी पर्सनल लाइफ के लिए उनके पास अभी बहुत वक्त है।
  • अंकित ने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से की है। उन्होंने 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई सरकारी स्कूल बयानपुर लहरारा से की है। इसके बाद उन्होंने 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए सोनीपत में पढ़ाई की।
  • अंकित ने आर्टस से ग्रेजुएशन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीआईजे), रोहतक से की है। अंकित ने अपना करियर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैसला किया।
  • वर्तमान में अंकित एक प्राइवेट नौकरी करते हैं। इससे पहले वो फूड डिलीवरी का भी कार्य कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें-वोट देना है तो दो, चुनाव में पैसा नहीं खर्च करूंगा, ना पोस्टर बैनर लगाऊँगा- गडकरी

Ankit Baiyanpuria का करियर

  • अंकित बैयानपुरिया ने सबसे पहले यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत ‘हरियाणवी खागड़’ नाम के अपने चैनल पर हरियाणवी में फनी वीडियो बनाकर की। अंकित बैयनपुरिया ने 2013 में ये चैनल बनाया था। जिसके बाद 27 मार्च 2017 को उन्होंने अपना पहला वीडियो पोस्ट किया था।
  • कोरोना वायरल लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना फोकस फनी वीडियो से हटाकर डायट और वर्कआउट सहित फिटनेस की चीजों पर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने YouTube चैनल का नाम बदलकर ”Ankit Baiyanpuria” रख लिया।
  • यहीं से अंकित बैयानपुरिया की जर्नी शुरू हुई। अंकित अपने चैनल पर देसी कुश्ती, सपाटे, रस्सी पर चढ़ना, दौड़ने, पारंपरिक कुश्ती वाले वर्कआउट के वीडियो डालते हैं। वह अपने गांव में ही अपने कोच कृष्ण पहलवान से देशी तरीके से ट्रेनिंग लेते हैं।
  • 75 हार्ड डे का चैलेंज लेने के बाद जून 2023 में अंकित के यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 फॉलोअर्स हुए। जिसके बाद उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला।

क्या है 75 हार्ड चैलेंज

अंकित बैयानपुरिया ने 27 जून को सोशल मीडिया के माध्यम से 75 हार्ड चैलेंज की शुरुआत की थी। अमेरिकी उद्यमी और लेखक एंडी फ्रिसेला ने 75 हार्ड चैलेंज 2020 में बनाया था। इस चैलेंज में सेल्फी लेना, शराब या जंक-फास्ट फूड ना खाना, डेली 4-5 लीटर पानी पीना, दिन में दो बार वर्कआउट करना, रात को सोते वक्त एक किताब के 10 पन्ने पढ़ना, जैसे दैनिक कार्य शामिल हैं। इनमें से किसी भी कार्य को पूरा करने में असफल होने का मतलब है कि चैलेंज को फिर से पहले दिन से शुरू करना है। अंकित ने अपनी मानसिक दृढ़ता को बढ़ाने के लिए इस चुनौती को स्वीकार किया था। उनका 75 हार्ड चैलेंज 11 सितंबर 2023 को पूरा हुआ था।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *