Syana News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के स्याना नगर में एक चौंकाने वाला हादसा हुआ है। यहां बीटा मार्ग पर चलती बाइक पर अचानक बिजली के पोल से हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया। किसी तरह बाइक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन, बिजली के तार की चपेट में आने से बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
यह भी पढ़ें-ब्रजघाट में गेस्ट हाउस पर छापा, पुलिस ने दो लड़कियों समेत तीन को पकड़ा…
क्या है पूरा मामला
Syana News (Bekhabar.in): क्षेत्र के ग्राम बीटा निवासी मोनू वर्मा ने बताया कि बुधवार की रात वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहा था। उसी दौरान नगर के बीटा मार्ग स्थित कब्रिस्तान के निकट मार्ग किनारे लगे विद्युत पोल से हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर अचानक बाइक पर गिर गया। हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आने से मार्ग किनारे लगे आम के पेड़ का कुछ हिस्सा भी टूट गया। सचिन ने बताया कि वह स्वयं भी मामूली रूप से करंट की चपेट में आ गया। लेकिन, किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। जबकि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं