नितिन मारकपुरिया: संगीत की दुनिया में बहुत सारे युवा अपना कैरियर बनाने का मन बनाते हैं। इनमें कुछ बहुत जल्दी हिट हो जाते हैं तो कुछ लम्बे समय तक मेहनत करने के बाद भी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते। लेकिन पता नहीं चलता कि कब किस गाने को गाते हुए आपकी जुबान पर सरस्वती बैठ जाए और वही एक गाना आपको हीरो बना दे।
HIGHLIGHTS…
आज हम आपको एक ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं। जो अपने गानों की वजह से चर्चाओं में रहते हैं और हाल ही में भगवान राम पर आए एक गाने ने उन्हें हीरो बना दिया…
कौन है नितिन मारकपुरिया?
नितिन मारकपुरिया के नाम से फेमस हुए इस युवा का पूरा नाम नितिन शर्मा है। जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले की सदर तहसील के मुबारिकपुर गांव का मूल निवासी है। नितिन शर्मा ने देहाती गानों को लेकर अपनी पहचान बनाई है। इनकी उम्र लगभग 25 वर्ष है। इन्होंने जिले के एक कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की हैं। अपने गाने की वीडीओ में अलग-अलग अंदाज में एक्टिंग करते हुए दिखाई देते हैं। पूरा सेटअप गांव से ही चलाकर उन्होंने अपने साथ आस-पास के गांव के अन्य युवाओं को भी संगीत की दुनिया में आगे आने का अवसर दिया है।
सोशल मीडिया पर सक्रियता
नितिन मारकपुरिया सोशल मीडिया के सभी मुख्य प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं। यूट्यूब पर NKS STUDIO के नाम से उनके चैनल पर 50 हजार से अधिक SUBSCRIBER हैं। जिस पर 40 से अधिक म्यूजिक वीडियोज़ उपलब्ध है। जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई भी होती है। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर nitin_sharma_marakpuriya को 92.2 K लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर भी उनके साथ काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं।
“लेके बालाजी का नाम” सहित कई गाने हुए हिट
हाल ही में रीलीज हुआ नितिन शर्मा मारकपुरिया का गाना लेके बालाजी का नाम दुनिया में सरेआम झंडा फहरेगा श्रीराम का… ने रुक्का तार रखा है। इस गाने को आदित्य मुदाफ़रा ने लिखा है। लाखों युवा इस गाने के साथ FACEBOOK और इंस्टाग्राम पर अपनी रील बनाकर शेयर कर चुके हैं। आमतौर पर किसी त्यौहार या धार्मिक यात्रा इत्यादी कार्यक्रम में ज्यादातर ये गाना बजता हुआ दिखाई देता है। NKS STUDIO के यूट्यूब चैनल पर इसे अब तक 5 लाख लोग देख चुके हैं।
वहीं, नितिन मारकपुरिया के द्वारा बागेश्वर बाबा की एक वीडीओ पर इस गाने के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक रील को 13 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने के साथ एक लाख लोग इंस्टाग्राम पर रील बना चुके हैं। इसके अलावा उनके गाने Brahman Ka Rutba , Bholenath Se Pyar सहित दर्जनों गाने लगातार हिट हो चुके हैं।
अन्य युवाओं को भी दिया मौका
नितिन मारकपुरिया ने जनवरी 2021 में अपना स्टूडियो और यूट्यूब चैनल की शरुआत की थी। साथ ही इस काम को आगे बढ़ाने के लिए संगीत में रुचि रखने वाले युवा और वीडीओ प्रोडक्शन का हुनर जानने वालों की तलाश शुरू कर दी। धीरे धीरे उनके साथ कई युवा जुड़े। उनकी टीम में टोनी गर्ग म्यूजिक देते है वीडियो शूट का कार्य जितेंद्र बैसला (लुक्का) करते हैं और बंटी गर्ग वीडियो एडिटिंग का कार्य देख रहे हैं।
सनातन को बढ़ावा देने के लिए बनायेंगे और भी गाने
नितिन शर्मा मारकपुरिया ने बताया कि, “वह कई वर्षों से संगीत के क्षेत्र में काम करते आ रहे हैं। यह उनका शौक है। मेरा जन्म हिन्दू परिवार में हुआ है यह बहुत सौभाग्य की बात है मैंने सनातन धर्म को लेकर कई गाने बनाए हैं जिनको लेकर लोगों ने इतना प्यार दिया है। मैं सनातन संस्कृति का सम्मान करता हूँ और आगे भी सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने वाले गाने लोगों के बीच लाने का प्रयास करता रहूँगा”
अगला गाना- श्री राम का जयकारा
नितिन शर्मा मारकपुरिया ने अगले गाने को लेकर जानकारी दी कि उनका अगला गाना श्रीराम का जयकारा जल्द ही रीलीज होगा जिसको लेकर उनकी पूरी टीम तैयारी में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें-IIT Alumni: आईआईटी से पढे हैं ये 6 फेमस सन्यासी, अचानक त्याग दी मोह माया…
हमारे ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।