Sunday, December 15, 2024

दिल्ली में दो दिन रहेगा Dry Day! तुरंत जमा करले स्टॉक…सरकार का बड़ा फैसला!

Dry Day: दिल्ली सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 24 नवंबर यानी शुक्रवार को Dry Day की घोषणा की है। सिख धर्म के विकास और स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नौवें सिख गुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शहर में शराब की सभी दुकानें, बार और पब बंद रहेंगे। इसके साथ ही, 27 नवंबर को जो कि गुरु नानक जयंती के दिन है, दिल्ली में शराब की बिक्री पर रोक लागू की जाएगी।

ये भी पढ़ें- तेलंगाना में मिला नोटों का ‘पहाड़’, आयकर विभाग ने कब्जे में लिया पहाड़…नोट इतने उड़ जाएंगे आपके होश?

25 दिसम्बर को नहीं रहेगा Dry Day

हालांकि, दिल्ली एक्साइज डिपार्टमेंट के नए आदेश के अनुसार, अब क्रिसमस (25 दिसंबर) को Dry Day नहीं रहेगा। विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि क्रिसमस को अब ड्राई-डे कहा नहीं जाएगा। इस घोषणा की पहले से ही एक्साइज डिपार्टमेंट ने की थी। डिपार्टमेंट ने जारी किए गए पत्र में कहा था कि दिल्ली में क्रिसमस (25 दिसंबर) के बजाय 24 नवंबर (गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस) को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

ये भी पढ़ें- CNG Prices: दिल्ली-एनसीआर में CNG की कीमतों में तगड़ा इजाफा! ये रहा आज का नया रेट? क्लिक करके पढिए पूरी खबर…

29 सितंबर को अपने आदेश में, एक्साइज विभाग ने अक्टूबर से दिसंबर तक 6 Dry Day का आयोजन करने का निर्णय लिया था, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था। हालांकि, अब अधिकारियों ने इसमें परिवर्तन किया है और इसे क्रिसमस की जगह ड्राई-डे को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...