LED Bulb: कई बार ऐसा होता है कि बिजली चली जाती है और लंबी कट ले लेती है। जिससे आपको रात के समय अंधेरे में रहना पड़ जाता है। क्योंकि बाजार जो आम एलईडी बल्ब मिलते हैं वो तो सिर्फ तब तक ही काम करते हैं जब तक बिजली रहती है। जैसे ही बिजली जाती है वैसे ही ये काम करना बंद कर देते हैं। हालांकि अब मार्केट में ऐसे बल्ब आ चुके हैं जो बिजली जाने के बावजूद कई घंटों तक पूरे घर में उजाला करते रहते हैं। ये बल्ब आखिर किस तकनीक पर काम करते हैं, इनकी कीमत कितनी है। इनके बारे में सब कुछ जानने के लिए आपको नीचे पढ़ना होगा।
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे ये IPhones! दोबारा नहीं मिलेगा मौका
कौन सा है ये जादुई बल्ब (LED Bulb)
जिस बल्ब की यहां बात की जा रही है उसका नाम rechargebale Emergency led Bulb है जिसे ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। बात करें बल्ब की कीमत की तो ग्राहक सिर्फ 400-600 रुपये में परचेज कर सकते हैं। नॉर्मल LED बल्ब की तुलना में इसकी कीमत दोगुनी है लेकिन ये नॉर्मल LED बल्ब से काफी ज्यादा बेहतर हैं और आपको घंटों तक रोशनी दे सकता है। खास बात ये है कि इन्हें अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि ये ऑटोमेटिक चार्ज होता रहता है।
ये भी पढ़ें- शुरू हो गई है एप्पल की दिवाली सेल, इन प्रॉडक्टस पर मिल रहा 10 हजार रुपये तक डिस्काउंट
क्या हैं इस बल्ब की खासियतें (LED Bulb)
अगर इस बल्ब की खासियतों की बात करें तो ये बल्ब बिजली कटने के दौरान 4 घंटे तक लगातार लाइटिंग बैकअप देता है। इसमें एक शक्तिशाली लिथियम-आयन बैटरी भी दी गई है जिसे चार्ज करने में 8-10 घंटे का समय लगता है। ये इन्वर्टर इमरजेंसी एलईडी बल्ब ऑन रखने पर अपने आप चार्ज हो जाएगा। बल्ब के साथ आपको 6 महीने की वारंटी भी मिलती है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं