Today Train Cancel List: अब रेलवे यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों को 01 दिसम्बर से एक मार्च तक के लिए निरस्त कर दिया है। यह फैसला धुंध और कोहरे को देखते हुए लिया गया है।
उत्तर रेलवे ने लखनऊ मंडल की 25 ट्रेनों को 01 दिसम्बर से पहली मार्च तक के लिए रोक दिया गया है। आने वाली सर्दी में धुंध और कोहरे को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं 14 अन्य ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। सीनियर DCM रेखा शर्मा ने बताया कि इन ट्रेनों की अधिक जानकारी के 139 नंबर डायल कर सकते हैं या ट्रेन पूछताछ www.enquiry.indianrail.gov.in पर देखें।
ये ट्रेन भी रहेंगी प्रभावित
कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अवध असम एक्सप्रेस, मऊ-आनंद विहार टर्मिनल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल, न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली, चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
Today Train Cancel List: इन ट्रेनों के निरस्तीकरण का फैसला
● 14235 वाराणसी-बरेली एक्स 01 दिसम्बर से 29 फरवरी
● 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस- 02 दिसंबर से 01 मार्च
● 14674 शहीद एक्सप्रेस- 05 दिसंबर से 27 फरवरी
● 14673 शहीद एक्सप्रेस- 07 दिसंबर से 29 फरवरी
● 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल-07 दिसंबर से 29 फरवरी
● 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-06 दिसम्बर से 28 फरवरी
● 04651 जयनगर-अमृतसर-03 दिसंबर से 01 मार्च
● 04652 अमृतसर-जयनगर-01 दिसंबर से 28 फरवरी
● 12537/12538 बापूधाम सुपरफास्ट -04 दिसंबर से 28 फरवरी
● 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस-04 दिसंबर से 28 फरवरी
● 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस-06 दिसम्बर से 01 मार्च
● 14229 प्रयागराज संगम-योग नगरी ऋषिकेश एक्स.-03 दिसम्बर से 29 फरवरी
● 14230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयागराज संगम एक्स.-04 दिसंबर से 01 मार्च
● 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस-03 दिसंबर से 29 मार्च
● 14003 मालदा टाउन नई दिल्ली एक्स-05 दिसम्बर से 02 मार्च
● 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस-01 दिसम्बर से 29 मार्च
● 14217 उंचाहर एक्सप्रेस-02 दिसंबर से 01 मार्च
● 14524 अम्बाला कैंट बरौनी एक्सप्रेस-02 दिसम्बर से 27 फरवरी