Saturday, December 14, 2024

Tomato Price: सितम्बर माह के शुरू से ही 30 रुपये किलो हो जायेगा टमाटर, जानिए क्या है वजह…

Tomato Price: टमाटर खरीदारों के लिए राहत भरी खबर आ रही है, कि सितंबर माह की शुरुआत में टमाटर के दामों में भारी गिरावट आ सकती है। टमाटर की फसल की कटाई के बाद जैसे ही टमाटर के प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बाजार में टमाटरों की आमद होगी, उसके दामों में भी तेज गिरावट देखने को मिलेगी।

सितंबर के मध्य तक 30 रुपए प्रतिकिलो होगा Tomato Price

नेशलन कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (NCML) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस महीने के अंत में आपूर्ति का दबाव बढ़ते ही या उसके बाद सितंबर के मध्य तक Tomato Price में तेज गिरावट आने की उम्मीद है और टमाटर के यह दम 30 रुपए प्रति किलों पर आ जाएंगे।

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में टमाटर की औसत कीमत 14 जुलाई को 9,671 प्रति क्विंटल से घटकर 14 अगस्त को 9,195 प्रति क्विंटल पर आ गई है।

फिलहाल बाजार में 80 से 120 रुपए है Tomato Price

वहीं मध्य जुलाई में देश के ज्यादातर भागों में टमाटर की खुदरा कीमतें 250 रुपए प्रति किलो थीं जो महाराष्ट्र और कर्नाटक से ताजा फसल आने के बाद ज्यादातर शहरों में अब 80 से 120 रुपए प्रति किलो पर आ गई हैं।

नासिक और कोलार से टमाटर आना शुरू

महाराष्ट्र के नारायणगढ़ में झुन्नू कृषि उपज बाजार समिति की सचिव प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक से अगस्त के दूसरे सप्ताह से बाजार में टमाटर आने शुरू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि टमाटर उत्पादन के सबसे बड़े क्षेत्र नासिक और कोलार से भी टमाटर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अब सब्जी की खपत भी बंद कर रहे हैं और शहरी क्षेत्रों में सब्जियों की बड़ी खेंप भेज रहे हैं, इससे कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र और कर्नाटक दो ही ऐसे राज्य हैं जो ऑफ सीजन में जून से अगस्त के बीच टमाटर का उत्पादन करते हैं, यहां जून की शुरुआत में भारी बारिश की वजह से टमाटर की फसल बड़े पैमाने पर खराब हो गई थी।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।

Tomato Price की खबरें यहां भी पढ़ सकते हैं।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...