Friday, April 11, 2025

Train Accident: दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग के बाद मची चीख-पुकार…देखें वीडियो

Train Accident: उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन रेल में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। यहां नई दिल्ली से दरभंगा को जा रही क्लोन एक्सप्रेस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से ट्रेन का एक डिब्बा जलकर राख हो गया है, जबकि आसपास के अन्य दो डिब्बों में भी आग के कारण काफी नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें-Dera Sacha Sauda Case Update: 295ए मामलें में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने क्या कहा खबर में पूरा…

Train Accident (Bekhabar.in) ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ये हादसा हुआ। एस 1 कोच में अचानक धुआं निकलता देख स्टेशन मास्टर ने तुरंत ही ट्रेन रोक दी। रेल के डिब्बों से निकलती आग की लपटें और धुंए का गुबार देखते ही ट्रेन में सबार लोगों की चीख निकल गई। साथ ही यात्रियों भगदड़ मच गई।

उत्तर रेलवे के CPRO ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। हादसे में कोई भी हताहत हुआ है। जानकारी के मुताबिक ट्रेन में आग लगने से डरे यात्रियों ने नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों ने गांव वालों के साथ मिलकर रेल में लगी आग बुझाने का प्रयास किया।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...