ब्रजघाट: गढ़ और ब्रजघाट के बीच अल्लाबख्शपुर मे सूनसान जंगल में अचानक ट्रेन के रुकने से उसमें सवार यात्रियों को किसी अनहोनी की आशंका से डर गए। लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन (12583) बृहस्पतिवार की सुबह करीब 11 बजे गढ़ और ब्रजघाट के बीच गांव अल्लाबख्शपुर के सामने अचानक रुक गई। ट्रेन करीब आठ मिनट तक सूनसान जंगल में खड़ी रही उसके बाद ट्रेन फिर से अपने गंतव्य के लिए चल पड़ी।
सूनसान जंगल में ट्रेन के अचानक रुकने से उसमें सफर कर रहे महिला बच्चों समेत हजारों यात्रियों में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बेचैनी व्याप्त हो गई। हालांकि आठ मिनट बाद ट्रेन आगे रवाना होने पर उन्हें राहत मिल गई।
यह भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन, शराब नीति घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह का कहना है कि लखनऊ से दिल्ली जाते समय डबल डेकर ट्रेन ब्रजघाट पार करने के बाद अचानक रुक गई थी। परंतु ट्रेन चैन पुलिंग होने अथवा कोई पशु सामने आने के कारण रुकी थी, फिलहाल इस संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं हो पाई है।