Friday, April 11, 2025

Train To Khatu Shyam: खाटू श्याम जाने वालों के लिए गुड न्यूज…

Train To Khatu Shyam: खाटू श्याम और जैसलमेर जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे, रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुक्रवार को शुरू करेगा। यह ट्रेन दिल्ली से गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस होते हुए जैसलमेर पहुंचेगी।

दिल्ली से खाटू श्याम और जैसलमेर जाने वालों के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है। यह ट्रेन दिल्ली से गुड़गांव, रेवाड़ी, रींगस के रास्ते जैसलमेर पहुंचेगी। इस रूट पर नई ट्रेन का संचालन शुरू होने से खाटू श्याम के दर्शन के लिए जाने वाले हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Lucknow News: स्वास्थ्य कार्यों में लापरवाही को लेकर डिप्टी सीएम ने किया सख्त रुख

दिल्ली से जैसलमेर को सीधे जोड़ेगी रुणिचा एक्सप्रेस

बता दें कि दिल्ली से राजस्थान के जैसलमेर को जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस का पहली बार संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली से जैसलमेर तक सीधे जाने वाली की कोई भी ट्रेन इस रूट पर नहीं चलती थी। जैसलमेर जाने वाले यात्रियों को पहले दिल्ली से जयपुर जाना पड़ता था फिर जैसलमेर की ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। रुणिचा एक्सप्रेस जोधपुर, डेगाना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से राजस्थान के इन सभी शहरों की कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

सुबह 8:55 पर दिल्ली से चलेगी ट्रेन

रूणिचा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14087 (Train To Khatu Shyam) सुबह 08:55 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर सुबह 09:25 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। वहां से 09:41 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद यह ट्रेन रेवाड़ी, नीम का थाना होते हुए दोपहर 12:59 बजे रींगस पहुंचेगी। इसके बाद रेनवाल, फुलेरा के रास्ते सुबह करीब 4 बजे जैसलमेर स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन जैसलमेर से शाम को 19:00 बजे चलेगी। जो सुबह 05:45 बजे रींगस और सुबह 09:21 बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

Train To Khatu Shyam: खाटू श्याम जाने वालों को फायदा

हर रोज हजारों की संख्या में यात्री दिल्ली व गुड़गांव से खाटूश्याम के लिए जाते हैं। यह ट्रेन (Train To Khatu Shyam) रोजाना सुबह पौने दस बजे गुड़गांव रेलवे स्टेशन से जैसलमेर की तरफ चलेगी, जो सवा तीन घंटे में रींगस स्टेशन तक पहुंचेगी। खाटूश्याम जाने वाले यात्री यात्री ट्रेन से दोपहर तक ही पहुंच जाएंगे और वहीं अगले दिन भी सुबह 5:45 बजे रींगस से चलकर गुड़गांव पहुंच सकते हैं। ऐसे में खाटूश्याम के भक्तों के लिए यह ट्रेन काफी सुविधाजनक रहेगी।

शंकर लाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, गुड़गांव, रेलवे स्टेशन, ''दिल्ली से चलकर जैसलमेर के लिए नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस का शुक्रवार से संचालन शुरू कर दिया गया है। इससे सबसे ज्यादा फायदा खाटू श्याम जाने वाले हजारों यात्रियों को मिलेगा। रेलवे की तरफ से इसके लिए समय सारणी जारी कर दी गई है।''

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...