Sunday, December 15, 2024

जिहाद की वीडियो देख कर लगाई थी ट्रेन में आग, 4 लोगों को जिंदा जलाया था…

केरल में NIA द्वारा चार्जशीट में यह कहा गया है कि शाहरुख जिहाद के उद्देश्य से दिल्ली से केरल गया था। फिर उसने आतंकी हमले का अंजाम दिया। शाहरुख की योजना थी कि वह दिल्ली से दूर आतंकी हमले का अंजाम देगा और फिर शाहीनबाग में आकर सामान्य जीवन जिएगा।

एक शाहरुख, जिसका पता यहां दिल्ली के शाहीन बाग में था, एक दिन अचानक अपने घर से बाहर निकल गया। उसने ट्रेन पकड़ी और केरल की ओर निकल गया। उसके परिवार के लोग सोच रहे थे कि उनका बेटा कहीं गया होगा, लेकिन इस युवक के दिल और मन में एक भयानक आतंकी साजिश चल रही थी। उसका इरादा था कि वह दिल्ली से दूर चला जाए, वहां आतंकी घटना को अंजाम देगा, और फिर शाहीनबाग लौटेगा। किसी को कुछ पता नहीं चलेगा ।

…लेकिन उसका इरादा पूरा नहीं हुआ

उसका इरादा पूरा नहीं हुआ। उसको पकड़ लिया गया, जांच के कई प्रक्रियाएँ हुईं, और वो खौफनाक तथ्य सामने आए कि NIA ने इसे शुक्रवार को आरोपित किया है। केरल के कोझिकोड में हुई एक घातक घटना का आरोपी है, जिसमें एक जिहादी ने कुछ रेलयात्रीगण पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी थी। दिल्ली के शाहीनबाग में निवास करने वाले इस व्यक्ति का नाम शाहरुख सैफी है, और वह अब पुलिस की हिरासत में है।

वीडियो देख कर हुआ था प्रेरित

शाहरुख ने ने अपने आप को हिंसक उग्रवाद और जिहाद के लिए प्रेरित किया था, वह सोशल मीडिया पर उपलब्ध ऐसे जिहादी कंटेन्ट से प्रेरित होता था जिससे उसे और ज्यादा कट्टरता मिलती थी। सैफी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कट्टरपंथी और कट्टरपंथी इस्लामिक प्रचारकों को फॉलो किया, जिसमें ज्यादातर पाकिस्तान में बसे लोग शामिल थे।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...