Saturday, December 14, 2024

‘India Pride Book of Records’ में दर्ज हुआ मुज़फ्फरनगर के इस कलाकार का नाम

India Pride Book of Records: मुजफ्फरनगर में अखबार से मॉडल बनाने वाले होनहार युवक तुषार शर्मा ने ‘इंडिया प्राइड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ (India Pride Book of Records) में अपना नाम दर्ज कराया है। तुषार ने अयोध्या के नवनिर्मित भगवान प्रभु श्रीराम जी के मंदिर का मॉडल अखबार से बनाया और फिर इसे लाइटों से जगमगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस काम को पूरा करने में उन्हें 8 हजार स्टिक और 4 महीने से अधिक का समय लगा है। तुषार की इस उपलब्धि से उनके परिवार और परिचितों में ख़ुशी का माहौल है।

ये भी पढ़ें – Asian Games: एशियाई गेम्स में मुज़फ्फरनगर के ‘अर्जुन’ ने जीता गोल्ड, गाँव में ख़ुशी का माहौल

तुषार को मिला बेस्ट क्रिएटिव आर्टिस्ट अवार्ड – India Pride Book of Records

दरअसल, जनपद मुज़फ्फरनगर के गांधी कालोनी निवासी कलाकार तुषार शर्मा के मंदिर मॉडल को पांच सितंबर को इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Pride Book of Records) में चुना गया था। संस्था द्वारा तुषार को बेस्ट क्रिएटिव आर्टिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें डाक के माध्यम से गोल्ड वुडेन मोमेंटो, मेडल, और प्रशस्ति पत्र भेजा गया है। उनका नाम इंडिया प्राउड बुक ऑफ रिकॉर्ड में पहले से ही दर्ज है। उन्होंने पहले बद्रीनाथ, केदारनाथ, जगन्नाथ और स्वर्ण मंदिर के मॉडल बनाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर उन्होंने अखबार के माध्यम से उनकी छायाचित्र तैयार की थी। उन्होंने बहुत सारे महापुरुषों की छायाचित्र बनाए हैं और वे इस कार्य को आगे भी जारी रखने का इरादा रखते हैं।

ये भी पढ़ें- सरकार कर रही है नया फ्यूल लॉन्च, मात्र ₹40 प्रति लिटर मिलेगा, पेट्रोल डीजल का झंझट खत्म

कई महापुरुषों के चित्र भी बनाए – India Pride Book of Records

तुषार का सपना है कि वह एक दिन अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएं और 2022 में वर्ल्ड स्टेज के उत्कृष्ट रिकॉर्ड होल्डरों में भी शामिल हों। तुषार ने पिछले 3 सालों से अनेक प्रमुख स्थलों के मॉडल तैयार किए हैं, जैसे कि इंडिया गेट, लाल किला, गांधीजी का चरखा, व्हाइट हाउस, गोल्डन टेम्पल, बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, और क्रिसमिस ट्री शिवलिंग आदि शामिल है। उन्होंने कई महापुरुषों के चित्र भी बनाए हैं।

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...