Saturday, December 14, 2024

गांव आलमनगर में बनेगा अंडरपास…

गढ़मुक्तेश्वर: बहादुरगढ़ क्षेत्र से होकर निकल रहे गंगा एक्सप्रेसवे में कई गांवों के किसानों की भूमि को अधिग्रहण किया गया। जिसमें गांव आलमनगर भी शामिल है यहां पिछले कई माह से गांव में अंडरपास को लेकर अटकलें चल रही थीं ग्रामीण लगातार एक्सप्रेसवे में अंडरपास की मांग कर रहे थे। लेकिन अब इसको लेकर एक अच्छी खबर ये है कि आलमनगर में अंडरपास बनाने को लेकर मोहर लग गई है। जल्द ही आलमनगर में इसका निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

आलमनगर

ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार करीब दो साल पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य शुरु हुआ था। जिसमें गांव आलमनगर में गंगा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास बनाने का कोई प्लान नहीं था। इस संबंध में आसपास के ग्रामीणों ने कई दिन धरना प्रदर्शन कर गांव के लिए अंडरपास की मांग उठाई थी। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन टाल मटौल करता रहा और ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही थी।

केन्द्रीय मंत्री जरनल वी के सिंह के पत्र के बाद मिली अंडरपास की अनुमति

बता दें कि कुछ ग्रामीणों ने सडक़ परिवहन राजमार्ग एवं नगर विमानन के मंत्री जनरल वीके सिंह से गांव में अंडरपास बनाने की मांग की थी। इस संबंध में जनरल वीके सिंह ने संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को पत्र भेजा और ग्रामीणों की समस्या के समाधान की बात कही। अब गांव में गंगा एक्सप्रेसवे के नीचे अंडरपास निकालवाया जाएगा। इस संबंध में यूपीडा के अधिकारियों को शासन से आदेश मिल चुका है।

आलमनगर के आसपास के गांवों में भी खुशी की लहर

आलमनगर निवासी कपिल चौहान ने बताया कि गांव में अंडरपास बनने से आसपास के गांवों को सीधा फायदा मिलेगा इस सूचना से गांव आलमनगर, लहडरा, पूठ, नवादा, रहरुआ , किरावली , शंकराटीला समेत अन्य कई गांवों के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-यूपी के टॉप 10 DM की लिस्ट में कौन से नम्बर पर है हापुड DM?

हमारे ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...