UP News: भारत में त्योहारों का मौसम जारी है। हाल ही में देशभर में सुहागन महिलाओं ने बेहद महत्वपूर्ण करवा चौथ का त्योहार धूमधाम से मनाया। अब लोग दिवाली और छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच यूपी सरकार ने लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने अब राजधानी एक्सप्रेस बसों के किराये में 10 प्रतिशत तक की कटौती की है।
ये भी पढ़ें- हापुड़ ट्रैफिक पुलिस का नया कारनामा: बिना हेलमेट के कारण काटा ट्रैक्टर का चालान…
एक्सप्रेस बसों के किराए में 10 प्रतिशत तक की कटौती – UP News
दरअसल, यूपी परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बसों के किराए में 10 प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इसके अलावा इस आदेश को तुरंत प्रभावी बनाने की घोषणा की गई है। अब राजधानी एक्सप्रेस बसों का किराया साधारण बसों के जितना हो गया है। आपको बता दें कि इस फैसले के बाद 100 किलोमीटर की यात्रा करने पर यात्री 13 रुपये बचा सकेंगे। बसों में किराए में कमी के बाद अब यात्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli fan offer: जितने होंगे कोहली के रन, उतना मिलेगा चिकन बिरयानी पर डिस्काउंट
60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सफर मुफ्त
बता दें कि लखनऊ से दिल्ली का किराया जो पहले 832 रुपये था, अब 739 रुपये होगा। साथ ही बलिया तक का किराया 685 से कम होकर 623 रुपये हो गया है। आजमगढ़ का किराया, जो पहले 513 रुपये था, अब 467 रुपये हो गया है। गोरखपुर का किराया भी 506 से 460 रुपये हो गया है। इसके साथ ही आदेश के अनुसार, यूपी में 60 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सफर मुफ्त होगा। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से इस प्रस्ताव पर चर्चा कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि यूपी सरकार बुजुर्ग महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा योजना को लोकसभा चुनाव से पहले लागू करना चाहती है। इस योजना को लागू करने पर साल में लगभग 180 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। UP News
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं