UP News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में, दो दुल्हनें ने अपने दो सगे भाइयों के साथ शादी की, और सुहागरात से पहले ही खीर में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें खिला दिया। इसके बाद वे नगदी और जेवरों के साथ फरार हो गईं। बता दें, कि इन शादियों के लिए दोनों सगे भाई का रिश्ता एक दलाल के माध्यम से तय किया गया था।
UP News: दुल्हनों ने खिलाई नशीली खीर
प्राप्त सूचना के अनुसार, दोनों दूल्हों ने एक दलाल को 80 हजार रुपए देकर शादी के लिए समझौता किया था। इसके पश्चात दलाल दोनों लड़कियों को साथ लेकर दुल्हों के गांव पहुंचा। शादी से पहले ही उसने निर्धारित रकम दूल्हों से वसूल ली और फिर दोनों का गांव के नजदीक ही एक मंदिर में विवाह सम्पन्न कराया। विवाह की रीति-रस्म पूरी होने के बाद दुल्हनें अपने ससुराल पहुंचीं और रात के समय खुशियों के लिए ससुरालीवालों और अपने पतियों को खीर बनाकर खिलाई।
UP News: जांच में जुटी स्थानीय पुलिस
बता दें, ससुरालवालों को खीर खिलाने के पहले ही उन्होंने खीर में नशीला पदार्थ मिला दिया था और जब अगले दिन दूल्हा और उसके परिवार नींद से जागे तो दुल्हनें घर के जेवर, नकदी और कीमती सामान को लूटकर फरार हो गई थी। सुहागरात से पहले ही इस घटना से आहत दुल्हा और उसके परिवारजनों ने पुलिस में शिकायत की है। दुल्हनों और दलालों द्वारा किए गए लूट और ठगी के बाद पुलिस ने मामले की जांच में सक्रिय भूमिका निभाई है और जांच शुरू कर दी है।