UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनूठी पहल करते हुए सोमवार रात प्रदेश के सभी थाने, सर्किल, रेंज और जोन से एक साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने जिला पुलिस प्रमुखों को सख्त निर्देश दिया कि दागी छवि वाले लोगों को भूलकर भी थाने और सर्किल का प्रभार न दिया जाए।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने के बाद और शारदीय नवरात्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा फैसला लेते हुए अधिकारियों को हर जिले में महिला थाने के अलावा एक और महिला थानाध्यक्ष की नियुक्ति करने का आदेश दिया है।
India-Canada Relations: क्या अब भारत-कनाडा के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं ? यहाँ समझिए आसान भाषा में…
पहली बार थानेदारों से संवाद (UP News)
मुख्यमंत्री ने पहली बार थानेदारों से संवाद किया। संवाद में प्रदेश के सभी जोन के एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस कप्तान और पुलिस कमिश्नरों के अलावा 2700 थानों के प्रभारियों के अलावा सभी सीओ, एएसपी शामिल थे। सीएम ने हाल में कुछ जिलों में हुई आपराधिक घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए थानेदारों को सख्त निर्देश दिया है कि माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने में कोताही नहीं बरती जाए। (UP News)
जनता का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का हित शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके साथ लापरवाही स्वीकार नहीं की जा सकती। आपराधिक घटनाओं में वृद्धि, उनकी चार्जशीट में देरी, निस्तारण में विलंब संबंधित थाने, सर्किल, पुलिस कप्तान की लापरवाही प्रदर्शित करती है। शासन स्तर से हर थाने, सर्किल,जिला, रेंज और ज़ोन की सीधी निगरानी की जा रही है। यदि कहीं लापरवाही/गड़बड़ी की पुष्टि हुई तो न केवल पद से हटाया जाएगा, बल्कि अनिवार्य सेवानिवृत्ति भी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी घटना छोटी नहीं होती, सबसे कुछ न कुछ सीख मिलती है। हर घटना की गंभीरता को समझें और वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे। (UP News)
Canada On Khalistan: भारत के एजेंट ने की खालिस्तानी नेता की हत्या- कनाडा सरकार
माफिया कोई भी हो, पूरी कठोरता से करें कार्रवाई
सीएम योगी ने थानेदारों को स्पष्ट संदेश दिया कि माफिया कोई भी हो, पूरी कठोरता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता पर रखें, पेट्रोलिंग बढाएं, किसी घटना को छोटा न समझें। निवेशकों व पर्यटकों की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखें। जीआरपी को महत्वपूर्ण विंग बताते हुए योगी ने कहा कि सीमावर्ती थानों में योग्य Police कार्मिक तैनात करें। (UP News)
थानेदारों को निर्देश, चौकीदारों से हर सप्ताह करें संवाद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ ने थानेदारों को निर्देश दिया कि वे महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह संवाद करें। बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिन्ह अंकित गाड़ियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।