Thursday, December 12, 2024

Up Roadways Bus: रोडवेज बसों में लगेगी ऐसी डिवाइस जो हादसों से बचायेगी…

Up Roadways Bus: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की तरफ से रोडवेज बसों के हादसों को रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाने की योजना बनी है। जिसमें यूपी की सरकारी बसों (Up Roadways Bus) में एक अलग प्रकार की ऐसी डिवाइस फिट की जायेगी जिससे बस हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। आज हम आपको इस डिवाइस के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

Up Roadways Bus

Up Roadways Bus में ड्राइवर को नींद आने पर बजेगा अलार्म

Up Roadways Bus बस ड्राइवर या परिचालक को नींद आने कई स्थिति में तत्काल एलार्म बज उठेगा। इसके लिए बस की स्टीयरिंग पर एक सेंसरयुक्त एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाई जाएगी, इससे चालक के नींद आने कारण होने वाले बस हादसे रोकने में मदद मिलेगी। सबसे पहले 400 से अधिक बसों में ये सेंसरयुक्त डिवाइसों लगाने का कार्य किया जायेगा।

Up Roadways Bus में इस तरह काम करेगी एंटी स्लीपिंग डिवाइस

परिवहन निगम प्रशासन द्वारा बस यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोडवेज बसों में एंटी स्लीपिंग डिवाइस लगाई जायेगी। प्रबंधक निदेशक मासूम अली सरवर ने डिवाइस लगाने की मंजूरी दी है। बसों में डिवाइस लगने के बाद ड्राइवर को बस चलाते समय नींद या झपकी आने पर तुरन्त अलार्म अलर्ट करेगा। सबसे पहले यह ट्रायल लखनऊ से दिल्ली व देहरादून जाने वाली बसों में किया गया है। डिवाइस की टेस्टिंग दो चरणों में की गई, इस डिवाइस के सफल होने के बाद टेंडर के जरिए डिवाइस लगाने के लिए कंपनी सलेक्ट करके को वर्क आर्डर दे दिया जाएगा। 3 महीने के अंदर बसों में इस डिवाइसों को लगा दिया जाएगा।

बस हादसे रोकने में मिलेगी मदद

बता दें कि, बीती 28 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी की गई थी जिसमें डेढ़ साल के अंदर हुए Up Roadways Bus हादसों जानकारी दी गई थी। इसके बाद ही बस हादसे रोकने के लिए बसों में सेंसरयुक्त डिवाइस लगाकर हादसे कम करने की ओर यह कार्य किया जा रहा है। इतना ही नहीं सेंसरयुक्त इन बसों को कमांड कंट्रोल सेंटर से भी जोड़ा जाएगा। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि मुख्यालय पर हाईटेक कमांड सेंटर बनाया जा रहा है। जहां से बसों में लगने वाले व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम वीटीएस पर लगातार नजर रखी जाएगी। इसी कमांड सेंटर के माध्यम से बसों में लगने वाली सेंसरयुक्त डिवाइसों की मॉनिटरिंग भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें-सनरुफ़ गाड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा।

ट्विटर पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...