UP Weather Today: सुबह और रात को सर्दी की आहट के बीच मेरठ सहित वेस्ट UP का मौसम एक बार फिर से बदलने जा रहा है। 1 नवंबर से पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने जा रहा है जिसका असर तीन नवंबर तक रहेगा। इस दौरान ना केवल हल्के बादल छा सकते हैं बल्कि प्रदूषण का ग्राफ भी तेजी से ऊपर जाएगा। सुबह के वक्त धुंध की स्थितियां बन सकती हैं। कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मेरठ में दिन का तापमान 31.3 और रात का 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से दो-दो डिग्री सेल्सियस अधिक है।
यह भी पढ़ें-गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा मेला का भूमि पूजन हुआ, जानिए इस बार क्या है खास…
UP Weather Today: गंगानगर सबसे प्रदूषित
सोमवार को मेरठ का AQI 251 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में है। रात आठ बजे गंगा नगर का एक्यूआई सर्वाधिक 319 दर्ज हुआ जो बहुत ही खराब श्रेणी में है। यहां PM-10 का स्तर 414 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज हुआ जो अत्यधिक खराब श्रेणी में है। जयभीमनगर का एक्यूआई 256 एवं पल्लवपुरम का 197 रहा।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं