Sunday, December 15, 2024

UP Weather Update: यूपी में अब बढ़ेगी ठंड…

UP Weather Update: यूपी का मौसम अब तेजी से बदलने लगा है। नवंबर में उत्तर प्रदेश के मौसम में धीरे- धीरे से बदलाव दिखने लगेगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह में तापमान में तेजी से गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ने लगेगी। यूपी के कई जिलों में कोहरा और धुंध का असर दिखाई देगा। फिलहाल प्रदेश में बारिश या आंधी-तूफान का कोई अलर्टजारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें-किसानों के लिए खुशखबरी: दिवाली से पहले गन्ने के रेट में सरकार कर रही है इतनी बढ़ोतरी…

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक इस साल नवंबर के महीने में सर्दी थोड़ी कम पड़ेगी। हालांकि कोहरा खूब देखने को मिलेगा। सर्द हवाएं चल सकती हैं और सुबह, रात और शाम को सर्दी का सिलसिला जारी रहेगा जबकि दोपहर में हल्की धूप निकलती रहेगी।

उत्तर प्रदेश में धुंध का असर जारी

UP Weather Update (Bekhabar.in) उत्तर प्रदेश में इन दिनों धुंध का पूरा असर जारी है। पश्चिमी यूपी और NCR के इलाकों में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार धुंध के चलते कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट हो सकती है। सोमवार को मेरठ में एक्यूआई 251 दर्ज किया गया जबकि अगले ही दिन 319 पहुंचा गया। आगरा में ताजमहल के इलाके में एक्यूआई 410 तक पहुंच चुका है।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...