Uttar Pradesh Free Electricity: योगी सरकार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के उद्देश्य से एक एकमुख समाधान योजना का अधिकारिक आरंभ कर चुकी है। इस योजना को 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक कुल 54 दिनों के दौरान, तीन विभिन्न अंशों में विभाजित किया जाएगा। पहला चरण 08 से 30 नवम्बर तक चलेगा, दूसरा चरण 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक और तीसरा चरण 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक कार्यान्वित होगा।
Uttar Pradesh Free Electricity
किन लोगों को मिलेगा फायदा ?
इस योजना के अंतर्गत, घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों को खास ध्यान दिया गया है। उन्हें सरचार्ज पर 100 प्रतिशत की छूट दी गई है और उन्हें अपने बकाए राशि के भुगतान की सुविधा में अधिकतम 12 किश्तों की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत, सभी विद्युत भार वाले उपभोक्ता, जैसे एल0एम0वी0-1 (घरेलू), एल0एम0वी0-2 (वाणिज्यिक), एल0एम0वी0-4बी (निजी संस्थान), एल0एम0वी0-5 (निजी नलकूप), और एल0एम0वी0-6 (औद्योगिक), को उनके सरचार्ज राशि पर अधिकतम छूट प्रदान की गई है। साथ ही, उपभोक्ताओं को उनके बकाए पर किश्तों में भुगतान की सुविधा भी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत, विद्युत चोरी के मामलों में उपभोक्ताओं को भी एकमुश्त भुगतान या किश्तों के माध्यम से भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है, और उन्हें उनके मूल बकाए और जुर्माने की राशि पर 65 प्रतिशत की छूट का भी लाभ मिला है। (Uttar Pradesh Free Electricity)
बड़ी खबर- चंद्रग्रहण की वजह से आया भूकंप, हुई थी अयोध्या से भविष्यवाणी
इस तरह मिलेगी छूट
प्रदेश के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री श्री के. शर्मा ने जल निगम के फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ में प्रेसवार्ता करके बताया कि योजनान्तर्गत, एक किलोवाट तक बिजली का बिल चुकाने वाले घरेलू उपभोक्ताओं और एलएमवी-5 तक के किसान उपभोक्ताओं को 15 दिसम्बर तक बकाये के पूर्ण भुगतान पर आपके बिजली बिल के 100 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी, और इस दौरान बकाया भुगतान 12 किस्तों में किया जाता है तो 90 प्रतिशत की छूट प्राप्त की जा सकती है। (Uttar Pradesh Free Electricity)
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं