Uttar Pradesh Rain: पिछले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। रविवार देर रात शुरू हुई बारिश ने लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई, बहराइच, सीतापुर में जमकर कहर बरपाया। बारिश के साथ-साथ प्रदेश में वज्रपात की घटनाएं भी हुई हैं।
घर गिरने से जान-माल का नुकसान भी हुआ है। खेतों में पानी भरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है। अभी तक बारिश और आकाशीय बिजली की वजह से 26 लोगों के मरने की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है! (Uttar Pradesh Rain)
बारिश के दृष्टिगत…
मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना (Uttar Pradesh Rain)
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात होने की संभावना जताई है। इसके अलावा 16 सितंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। (Uttar Pradesh Rain)
ये भी पढ़ो – आंख में कुछ चला जाए तो रगड़ें नहीं, ऐसे करें Eye Care…
नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बारिश के दृष्टिगत संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें। आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य राहत राशि का अविलंब वितरण करें। जलभराव की स्थिति में जल निकासी के प्रभावी प्रबंध किए जाएं। नदियों के जलस्तर की लगातार निगरानी की जाए। (Uttar Pradesh Rain)
स्वास्थ्य से जुड़ी खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें