Vande Bharat Sleeper: सोशल मीडिया पर ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन के स्लीपर कोच की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इसकी जानकारी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक हैंडल से आई है। यह फ़ोटोज़ लोगों के दिलों को छू रही हैं।
इन स्लीपर कोच की तस्वीरों में अत्याधुनिक इंटीरियर दिखाया गया है, जिसे अब तैयार किया जा रहा है। इसका डिजाइन मॉडर्न होने के साथ-साथ यात्री अनुभव को भी ध्यान में रखा गया है।
इन कोचों को देखकर लोग उन्हें किसी पांच सितारा होटल के बराबर मान रहे हैं और कुछ लोग तो इन्हें फ्लाइट के बिजनेस क्लास के साथ तुलना कर रहे हैं।
2024 में आएगा Vande Bharat Sleeper वर्जन
मंगलवार को, अश्विनी वैष्णव ने X प्लेटफ़ॉर्म पर चार तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा – “कॉन्सेप्ट ट्रेन – वंदे भारत (स्लीपर वर्जन)… जल्द ही आ रही है… 2024 की शुरुआत में।”
Concept train – Vande Bharat (sleeper version)
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) October 3, 2023
Coming soon… early 2024 pic.twitter.com/OPuGzB4pAk
इसके बाद, उनकी यह पोस्ट इंटरनेट पर छा गई, जिसे खबर लिखे जाने तक 15 लाख व्यूज और 45 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। सात हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पोस्ट को रीपोस्ट किया है और लगभग 2200 यूजर्स ने कमेंट किए हैं। जयादातर ने इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों ने तंज भी दिया है क्योंकि यह उन्हें फ्लाइट की बिजनेस क्लास की तरह लग रहा है।
CNG Cars: 10 लाख रुपये से कम में 5 बेहतरीन ऑप्शन्स, यहाँ देखें पूरी लिस्ट!
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।