Sunday, December 15, 2024

करवाचौथ पर VHP का फरमान: अपना त्यौहार-अपनों को रोजगार- जिहादियों पर प्रहार…

VHP का फरमान: Karwa chauth 2023 के त्यौहार को लेकर यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में विश्व हिंदू परिषद ने एक नया फरमान जारी किया है। जिसका नगर में बाकायदा पर्चे बांटकर प्रचार भी किया जा रहा है। इस पंपलेट में लिखा हुआ है- ‘अपना त्यौहार-अपनों को रोजगार- जिहादियों पर प्रहार’, करवाचौथ के इस पवित्र त्योहार पर हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं।

यह भी पढ़ें-क्या कुंवारी लड़कियां भी कर सकती हैं करवा चौथ का व्रत ? जानिए मान्यता और नियम!

Karwa chauth 2023:1 नवंबर को आने वाले करवा चौथ के त्यौहार को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विश्व हिंदू परिषद ने एक फरमान जारी किया है। जिसका नगर में बाकायदा पर्चे बांटकर हिंदुओं को जागरूक भी किया जा रहा है। पर्चे पर लिखा गया है- ‘अपना त्यौहार, अपनों को रोजगार, जिहादियों पर प्रहार।’ करवाचौथ के इस पवित्र त्योहार पर सिर्फ हिंदू बहनों से ही मेहंदी लगवाएं।

आमतौर पर देखा जाता है कि करवाचौथ के त्यौहार पर मुस्लिम समुदाय के युवक-युवतियां व्रत रखने वाली हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाने का काम करते हैं। जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) का कहना है कि हिंदू बहन-बेटियों के हाथों पर मेहंदी लगाने के बहाने यह लोग पैसा कमाने के साथ ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा देते हैं।

इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद (VHP) की तरफ से नगर में 30 और 31 अक्टूबर को 12 स्थानों पर मेहंदी केंद्र भी बनाए जाएंगे। जहां पर हिंदू युवतियों द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाएं को मेहंदी लगायेंगी। जिसके प्रचार के लिए पर्चे भी बांटे जा रहे हैं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक Bekhabar.in पहुंचाता रहेगा… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...