Virat Kohli fan offer: मुजफ्फरनगर में एक नॉनवेज बिरयानी वाले ने क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपनी गहरी प्रेम की बजाय गदगद हो जाने के बाद कुछ अद्वितीय किया। गुरुवार को भारत-श्रीलंका मैच में विराट कोहली ने 88 रन की पारी खेली, जिसके बाद दुकानदार ने चिकन बिरयानी की 60 रुपए की प्लेट को मात्र 7 रुपए में बेच दिया। इसका मतलब है कि उन्होंने बिरयानी की कीमत में 88% की छूट दी।
ये भी पढ़ें- India World Cup 2023: शाहिद अफरीदी ने इस टीम को बताया World Cup जीतने का दावेदार!
मकबूल बिरयानी के Virat Kohli fan offer
दरअसल, 2 नवंबर को प्रसिद्ध खिलाड़ी विराट कोहली, जिन्हें आमतौर पर “किंग कोहली” के नाम से जाना जाता है, ने श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की शानदार पारी खेली थी। कोहली के बनाए गए 88 रनों की दीवानगी में मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित मकबूल बिरयानी वाले ने विशेष ऑफर देते हुए चिकन बिरयानी की 60 वाली प्लेट 7 रुपये यानी 88 प्रतिशत के डिस्काउंट पर बेच दी। दुकानदार ने बाकायदा अपनी दुकान पर एक बैनर भी लगाया। बैनर पर लिखा, ‘मकबूल बिरयानी के Virat Kohli fan offer, जितनी होगी कोहली के रनों की गिनती, उतना मिलेगा बिरयानी पर डिस्काउंट।’
ये भी पढ़ें- Cricket in Olympic: अब ओलंपिक में क्रिकेट हुआ शामिल
दुकान मालिक मोहम्मद दानिश रिज़वान ने कहा कि इस वर्ल्ड कप में, जब भी भारत की टीम का मैच लाइव होगा, हमारा यह ऑफर लागू रहेगा। हम चाहते हैं कि विराट कोहली एक डबल सेंचुरी मारे और हम लोगों को दो-दो प्लेट खिलाएं, क्योंकि हम इतने बड़े प्रशंसक हैं, लगभग 188 लोगों ने इस स्कीम के लिए पंजीकरण करवाया था। इसमें से बहुत सारे लोगों ने अपने ऑफर का लाभ उठाया और शुक्रवार को बचे हुए कुछ लोग डिस्काउंट पर बिरयानी की खरीददारी कर सकेंगे।” Virat Kohli fan offer
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं