Vivo vs Oneplus: वीवो और वनप्लस जल्द ही मार्केट में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की पूरी तैयारी में हैं। अगर हम वीवो के स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी Y200 5G को अगले हफ्ते 23 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी और वहीं वनप्लस 19 अक्टूबर को मुंबई में अपने नए वनप्लस ओपन फोल्ड को पेश करने वाली है। दोनों स्मार्टफोन कई बड़े ब्रांड्स को टक्कर देंगे, लेकिन ध्यान देने वाली ये है कि इन दोनों का आपस में कितना कॉम्पिटीशन है।
ये भी पढ़ें
Vivo Y200 5G (Vivo vs Oneplus)
यहां सबसे पहले बात Vivo Y200 5G स्मार्टफोन की करते हैं जिसे जानकारी के मुताबिक फोन को डेजर्ट गोल्ड और जंगल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। प्रोमो इमेज से ये भी साफ हो गया है कि Vivo Y200 ऑरा लाइट फीचर से लैस होगा। फोन के बैक पैनल के ऊपर बाएं कोने में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल मिलने सकता है।
ये भी पढ़ें- 24 अक्टूबर से इन स्मार्टफोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp!
Vivo Y200 5G के फीचर्स (Vivo vs Oneplus)
फोन के फीचर्स की बात करें तो वीवो के नए फोन की भारत में कीमत 24,000 रुपये बताई जा रही है। Vivo के इस 5G फोन में देश में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये 6.67-इंच फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन में आउट-ऑफ़-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13-बेस्ड फनटच OS मिलेगा।
Oneplus Open (Vivo vs Oneplus)
वहीं दूसरी तरफ वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों में स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई हैं जिसके मुताबिक हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन, डिजाइन रेंडर और कीमत के बारे में भी डिटेल्स सामने आ गई हैं। वनप्लस के इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और Google के पिक्सेल फोल्ड को कड़ी टक्कर देने वाला है।
Oneplus Open के फीचर्स (Vivo vs Oneplus)
अगर वनप्लस ओपन के फीचर्स की बात करतें हैं तो फोन जबरदस्त कैमरा और शानदार डिजाइन के साथ आएगा। जिसमें 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर मिलेगा। फोन में दमदार पिक्सल के साथ रिजॉल्यूशन वाला OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिलने वाला है।
इस फोल्डेबल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 48MP का सेकेंडरी सेंसर और टेलीफोटो लेंस के साथ 64MP का सेंसर मिल सकता है। फ्रंट कैमरा 32MP से 20MP का हो सकता है। लीक्स के मुताबिक हैंडसेट में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,805mAh की बैटरी दी जा सकती है।
इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे…
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं