राष्ट्रीय सेवा भारती: गाजियाबाद ने एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष) के तत्वाधान में साहिबाबाद स्थित विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन आरएसएस के क्षेत्र संघचालक सूर्यप्रकाश टोंक ने किया। कार्यक्रम में डा0 राजेन्द्र सिंह मेम्बर /NDRF तथा श्री नरेंद्र सिंह बुंदेला (आईपीएस) IG /NDRF की गरिमामयी उपस्थिती रही।
खबर में पढ़ें…
राष्ट्रीय सेवा भारती के प्रशिक्षण वर्ग में आपदा प्रबंधन के गुर सिखाए
राष्ट्रीय सेवा भारती के महामंत्री श्री योगेश कौशिक ने बताया कि देश में मुंबई और भुवनेश्वर के बाद होने वाला यह इस तरह का तीसरा प्रशिक्षण वर्ग है यहां समाज को विभिन्न आपदाओं से सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित करने वाले स्वयंसेवक तैयार होंगे। इसमें दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, उतरांचल और उत्तरप्रदेश से आए 85 से अधिक कार्यकर्ता अलग -अलग आपदाओं में बरती जाने वाली सावधानी, बचाव और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से संबन्धित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। बाद में यही स्वयंसेवक मौक ड्रिल चला कर समाज में जानकारी और जागरूकता का कार्य करेंगे।
यह भी पढ़ें-Ban on Burqa: अब बुर्का पहनने पर लगेगा जुर्माना, इस देश की संसद में पास हुआ कानून…
सहयोग के लिए महानगर अध्यक्ष ने आभार जताया
इस आयोजन के लिए सेवा भारती वैशाली महानगर अध्यक्ष अरूण कुमार ने कार्यक्रम में सहयोगी विशेषकर डा0 राजेन्द्र लोखड़े, पी के तिवारी, कमांडेंट NDRF, अनिल गुप्ता, निदेशक, NDRF दिल्ली, श्री रघुनाथ, डा0 विवेक सिंह, प्राचार्य लखनऊ, श्री निखिल गंगवार, डा0 निश्चल, डा0 विशाल चड्डा, डा0 पंकज, अग्निशमन विभाग गाजियाबाद और श्री सुधीर राष्ट्रीय सेवा भारती तथा उनके सभी सहयोगी विशेषज्ञ बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
Google NEWS पर जुड़ें।