Sunday, April 13, 2025

‘हमने कप्तान भी पीटे हैं और जज भी’- हापुड़ के वकील

हापुड़: जैसा कि आपको पता है कि हापुड़ के वकील और पुलिस के बीच की राड थमने का नाम नहीं ले रही है दोनों के बीच हुई लट्ठ पिटाई को लेकर के विरोध में गाजियाबाद के वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है। सोमवार को गाजियाबाद के वकील भी प्रदर्शन करने के लिए हापुड़ पहुंचे थे।

हापुड़ के वकील

इस दौरान गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव नितिन यादव का खून कुछ ज्यादा ही खौल गया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह डाला जिससे सोशल मीडिया पर हल्ला मचा हुआ है।

नितिन यादव ने कहा

‘ये पुलिस की तो कोई हस्ती ही नहीं है जो आपके सामने टिक सके। हमने गाजियाबाद में कोई ऐसा दिन नहीं छोड़ा, जब पुलिसवाले पीटे ना हों। हमने कप्तान भी पीटे हैं और जज भी पीटे हैं। फिर मौका आएगा तो हापुड़ कोतवाली पुलिस के एक-एक सिपाही को फिर मारेंगे। मैं नितिन यादव कहता हूं, हम हापुड़ कोतवाली के एक-एक सिपाही को यहां नहीं रहने देंगे।’ इस दौरान प्रदर्शन में हापुड़ के वकील भी शामिल थे।

समर्थन पाकर खुश हुए हापुड़ के वकील

दरअसल, गाजियाबाद के वकील सोमवार को हड़ताल पर थे। दोपहर के वक्त सारे चैंबर बंद कराकर वकीलों ने हापुड़ के लिए प्रस्थान किया और वहां पहुंचकर स्थानीय पीड़ित वकीलों को अपना समर्थन दिया। बाहर के वकीलों का समर्थन पाकर हापुड़ के वकील बेहद खुश हैं। इसी दौरान गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नितिन यादव ने धरने को संबोधित करते हुए ये विवादित बयान दिया। सोशल मीडिया पर इस बयान की खूब आलोचना हो रही है।

हमारे ट्विटर हैंडल और Google NEWS पर जुड़ें।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...