West Up Weather: पश्चिम यूपी में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। लोगों ने घरों के पंखे बंद कर दिए हैं और कंबल निकल आए हैं। हालांकि दिन में अभी भी गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कड़ाके की ठंड के लिए हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर ,शामली , बागपत के लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-Garh Mela 2023: कब है गढ़ गंगा स्नान (नहान)
West Up Weather (Bekhabar.in) बता दें कि कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने की वजह से पश्चिम यूपी में सुबह की ठंड में हल्की सी कमी आएगी। यह कमी दो से तीन दिन तक बरकरार रह सकती है। इस एक्टिव डिस्टरबेंस का इससे अधिक असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दो से तीन दिन बाद फिर एक बार तापमान में हल्की सी गिरावट आएगी। अगले छह से सात दिनों तक सर्दी के बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं दिख रही है।