Garh Mela 2023: हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले मेला का इंतजार कर रहे लोगों को आज हम गढ़ मेला तिथि की की जानकारी देने जा रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2023 में गढ़ कार्तिक पूर्णिमा मेला 17 नवम्बर से प्रारंभ होकर 29 नवम्बर तक चलेगा और मुख्य गंगा स्नान की बात करें तो यह 27 नवम्बर को रहेगा। मुख्य गंगा स्नान(नहान) के दिन इस मेले में सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हैं।
यह भी पढ़ें-गढ़ मेले में भैंसा दौड़ को लेकर पुलिस अलर्ट, रिहर्सल करते दो युवकों को दबोचा
Garh Mela 2023 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। यहाँ आने वाले लोगों के लिए सड़कों से लेकर गंगा स्नान घाट तक को दुरुस्त करने तक की सभी साधनों को दुरुस्त किया जा रहा है।
आगामी #गढ़_गंगा_कार्तिक_मेला-2023 के दृष्टिगत @DmHapur महोदया व पुलिस अधीक्षक @vermaabhishek25 महोदय द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्रांतर्गत मेला स्थल का भ्रमण/निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) November 13, 2023
.@Uppolice pic.twitter.com/W5iRxlrDJ0