कब लगेगा गढ़ गंगा मेला: गढ़मुक्तेश्वर के खादर में लगने वाले पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले (Garh Ganga Mela) का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। अब जल्द ही उस इंतजार की घड़ी जल्द ही समाप्त हो रही है। गढ़ मेले का आयोजन इसी माह होने जा रहा है वैसे तो मान्यता के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य स्नान की तिथि पंचांग के अनुसार तय होती है। लेकिन शासन द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को देखते हुए कब लगेगा गढ़ गंगा मेला इसकी पूरी जानकारी आपको दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Garh Ganga Mela: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर नजर रखेंगे ड्रोन-सीसीटीवी कैमरे…
Garh Ganga Mela जिला पंचायत द्वारा कराया जाता है सम्पन्न
कब लगेगा गढ़ गंगा मेला (Bekhabar.in): मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता था, लेकिन योगी सरकार द्वारा राजकीय मेले की मान्यता दिए जाने के बाद अब शासन द्वारा मेला आयोजन के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। परंतु सभी व्यवस्थाएं अब भी जिला पंचायत के द्वारा ही पूरी कराई जाती है।
साल 2023 में 16 से 29 नवंबर तक लगेगा गढ़ मेला
इस पौराणिक मेले आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की दृष्टि से इसे उत्तर भारत का मिनी कुंभ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां हर साल 35 लाख से भी गढ़ के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले के आयोजन को पहले की तुलना में जिला प्रशासन अधिक भव्य बनाने की तैयारी है। इस बार मेले की अवधि भी तय कर दी गई है। वर्ष 2023 में गढ़ गंगा मेला 16 से 29 नवंबर तक लगेगा। जिसका भूमिपूजन भी कर दिया गया है।
शासन द्वारा डीएम के खाते में भेजे एक करोड़ 90 लाख
जिला पंचायत हापुड़ की अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बताया कि गढ़ गंगा खादर के कार्तिक पूर्णिमा मेले के आयोजन के लिए इस बार जिला प्रशासन द्वारा 2 करोड़ 59 लाख रुपये की डिमांड भेजी हुई है, जिसमें शासन द्वारा एक करोड़ 90 लाख रुपये DM के खाते में भेज दिए गए हैं। और शेष राशि भी बहुत जल्द ही रिलीज होनी है।
ये काम भी जरूरी है
Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं
Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं