Friday, April 11, 2025

बृजघाट में क्यों बंद पड़ा है लेजर शो? वजह जानकर हैरान रह जायेंगे…

बृजघाट: तीर्थनगरी बृजघाट में गंगा स्नान, मन्दिर दर्शन के साथ साथ वहां के लेजर शो की चर्चा भी खूब होती है लेकिन अब ये नौबत आ गई कि लेजर शो के बिजली का बिल जमा न होने के कारण वहां का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया। किसी व्यक्ति के घर का कनेक्शन कटने पर बिल न जमा करने का कारण उसकी आर्थिक स्थिति का खराब होना हो सकता है। लेकिन तीर्थनगरी की शोभा बढ़ाने के लिए सरकारी सिस्टम से करोड़ों रुपये खर्च करके तैयार किए गए लेजर शो का बिल जमा न होने पर कनेक्शन कट जाना तीर्थनगरी का अपमान है।

बृजघाट

यह भी पढ़ें- 66 लाख से सुधरेगी बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल की सूरत, मिलेंगी ये सुविधाएं…

बता दें कि तीर्थनगरी बृजघाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से लेजर शो और रंगीन फव्वारा बनवाया था। लेकिन बिजली का बिल जमा न होने की बजह से बिजली विभाग ने लेजर शो का कनेक्शन काट दिया जिसके बाद लेजर शो बंद पड़ा हुआ है। जिससे पर्यटकों में निराशा देखने को मिल रही है। पर्यटन विभाग की ओर से बनवाए गए लेजर शो में मां गंगा की जलधारा पर क्षेत्र की संस्कृति सभ्यता और पौराणिक महत्व को दर्शाया गया।इसके शुरू होने के कुछ दिनों तक लेजर शो और रंगीन फव्वारा लगातार चलाया गया।

लगभग चार सौ गज क्षेत्रफल में बना लेजर शो कई महीनों से बंद होने के कारण इसमें गंदगी जमी हुई है। साथ ही उसकी मार्बल टाइल भी टूट रही है। इस संबंध में SDM अंकित कुमार वर्मा ने कहा कि पालिका ईओ को निर्देशित किया गया है। ऊर्जा विभाग के अधिशासी अभियंता आनंद कुमार गौतम का कहना है कि करीब 6 लाख का बिल जमा न होने पर नियम के तहत लेजर शो का कनेक्शन काटा गया था।

मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना के तहत बृजघाट में बनाए लेजर शो का बंद होना बेहद गंभीर मामला है। इसे अविलंब चालू कराने के लिए पालिका ईओ से वार्ता कर बकाया बिल जमा कराने को कहा जाएगा। –हरेंद्र सिंह तेवतिया भाजपा विधायक

Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...