Thursday, April 3, 2025

X Job Search: अब नौकरी पाना हुआ आसान, आ गया X का जॉब सर्च टूल…

X Job Search: Elon Musk ने अपने यूजर्स के लिए X Job Search Tool को रोलआउट कर दिया है, यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए x प्लेटफॉर्म पर आए दिन पर कोई न कोई नया फीचर जोड़ा जा रहा है। अब यहाँ नौकरी ढूंढने के लिए एक नया टूल जोड़ा दिया गया है, आइए जानते हैं ये टूल किस तरह से बेरोजगारों की मदद करेगा।

यह भी पढ़ें-OnePlus का नया धमाका: अब आ रहा है स्‍पीकर, यकीन मानिए मार्केट में तूफान ले आएगा…

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ( Twitter) के मालिक Elon Musk ने प्लेटफॉर्म के लिए एक बेहतरीन प्लान किया है जो इस प्लेटफॉर्म को पूरी तरह से बदलकर रख देगा। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स को जोड़ा जा रहा है, इन्हीं में से एक नया फीचर X Job Search Tool है।

लगभग दो महीने की बीटा टेस्टिंग के बाद अब X Job Search Tool को वेब वर्जन के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अभी ये फीचर मोबाइल ऐप में नहीं दिया गया है लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड और Apple iPhone यूजर्स के लिए लाया जाएगा।

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...