Sunday, December 15, 2024

अपने 1000 शिष्यों के सात इजरायल जाना चाहते हैं यति नरसिंहानंद…

यति नरसिंहानंद: हमेशा अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहने वाले महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध पर बड़ा बयान दिया है। नरसिंहानंद ने इजरायल में बसने की इच्छा जताई है।

वह इजरायल सरकार और वहां के धार्मिक नेताओं से अनुरोध करना चाहते हैं कि हमे इजरायल में बसने की सुविधा दें। हमारी धार्मिक आस्थाओं और मान्यताओं के साथ हमे वहां अपने 1000 शिष्यों के साथ बसने की सुविधा दी जाए। इजरायल और हमास युद्ध को लेकर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा, जिस बीमारी से वह लड़ रहे हैं, वह 1400 सालों से उस कैंसर से पीड़ित हैं। हमारा और यहूदियों का दुश्मन एक ही है।

यह भी पढ़ें-कन्फर्म हुआ! 2024 में भी बनेगी मोदी सरकार…

हमास के खिलाफ इजरायल के साथ युद्ध लड़ने की इच्छा जताई

यति नरसिंहानंद गिरि ने इजरायल के पीएम और वहां के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा, हम कभी धार्मिक आस्थाओं पर किसी का कत्ल नहीं करते है और न ही विरोध करते हैं। हम सभी धार्मिक आस्थाओं को स्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे कहा, मोहम्मद और उसकी शैतानी किताबों को मानने वाले राक्षस हमारे साथ भी वही कर रहे हैं जो पिछले 1400 सालों से आपके साथ कर रहे हैं। नरसिंहानंद गिरि बोले-भारत अभी सनातन धर्म को न मानने वाले इन्हीं राक्षसों से लड़ने की स्थिति में नहीं है। भविष्य में इनसे लड़ने की स्थिति में आएंगे, तब तक हम आपका सहयोग करना चाहते हैं।

हमास के खिलाफ इजरायल के साथ युद्ध लड़ने की इच्छा जताई

यति नरसिंहानंद ने इजरायल सरकार से अपील करते हुए कहा, मैं और मेरे 1000 शिष्णगण इजराइल में बसना चाहते हैं। हम शांति के समय में अपने कार्य करेंगे और युद्ध की स्थिति में आपातकाल होगा, हम फ्री में बिना किसी स्वार्थ के इजरायल सरकार के साथ हर युद्ध को लड़ेंगे। नरसिंहानंद गिरि ने यह भी कहा, हम इस धरती से मोहम्मद और उसकी शैतानी किताब को मानने वाले लोगों को निपटाना चाहते हैं। इसलिए हम आपका साथ देना चाहते हैं। इससे अलग हमारी कोई शर्त नहीं है। उन्होंने कहा, 16 अक्टूबर को वह दिल्ली स्थित इजरायल दूतावास पहुंचकर अनुरोध पत्र भी सौंपेंगे।

ये काम भी जरूरी है

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...