Sunday, December 15, 2024

इन 13 जिलों में योगी सरकार मनाएगी जल दिवाली, जानें क्या है तैयारी…

योगी सरकार मनाएगी जल दिवाली: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 13 जिलों आगरा, बांदा, चित्रकूट, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, प्रयागराज, उन्नाव व वाराणसी में मंगलवार से नौ नवंबर तक जल दिवाली मनाएगी।

योगी सरकार यूपी के 13 जिलों में मनाएगी जल दिवाली, जानें क्या है तैयारी

यह भी पढ़ें-Up Development: योगी सरकार के खास प्लान से चमकेंगे यूपी के ये 8 शहर…

उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में योगी सरकार जल दिवाली मनाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए आगरा, बांदा, चित्रकूट, फिरोजाबाद, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, महोबा, मथुरा, मिर्जापुर, प्रयागराज, उन्नाव व वाराणसी जिलों को चुना गया है। इस प्लान के तहत मंगलवार 7 से नौ नवंबर तक जल दिवाली मनाएगी। नगर विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक डा. अनिल कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि ‘पानी के लिए महिलाएं, महिलाओं के लिए पानी’ के इस आयोजन में गांवों में बने स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों को ‘वाटर ट्रीटमेंट प्लांट’ का भ्रमण कराया जायेगा।

साथ ही वहां स्थानीय स्तर पर होने वाले पानी के ट्रीटमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। भ्रमण के लिए अच्छे समूहों की कुशल नेतृत्व क्षमता रखने वाली ऐक्टिव महिलाओं को चुना गया है। साथ ही यह भी बताया कि इन 13 जिलों के 20 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर 40-40 महिलाओं समूह में कुल 800 महिला सदस्यों के माध्यम से योगी सरकार मनाएगी जल दिवाली।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...