Quick Cloth Drying Tricks: अब मौसम बदल रहा है और सर्दी की शुरुआत धीरे-धीरे होने लगी है। ऐसे में जब धूप नहीं निकलती तो कपड़े सुखाना सबसे बड़ा टास्क होता है। हालांकि कुछ लोग पंखे के नीचे डालकर कपड़े सुखा लेते हैं लेकिन उन कपड़ों में दुर्गंध रह जाती है।
इस खबर में ये भी पढेंगे
सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब घर में खुला गार्डन या जगह न हो तो कपड़े कहां सुखाए जाएं लेकिन एक आसान तरीका अपनाकर महिलाएं सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने की समस्या का समाधान करती हैं।
आधे से भी कम समय में सूखेंगे गीले कपड़े (Quick Cloth Drying Tricks)
हाउस क्लीनिंग की एक्सपर्ट के मुताबिक अगर ज़मीन सूखी है तो मौसम कोई भी हो, बेशक धूप न हो, आपके कपड़े भी सूख जाएंगे और उनसे दुर्गंध भी नहीं आएगी। इसके लिए कपड़ों को हवादार खुली जगह में सुखाएं। इसके लिए आपको एक चादर लेकर इससे कपड़ों को चारों तरफ से कफर कर देना है। इसके बाद रेडिएटर या पंखा लगा दें, जो गीले कपड़ों की नमी को सोख लेगा और कपड़े जल्दी सूख जाएंगे।
शादी से पहले पार्टनर के साथ जरूर करना चाहिए साथ ट्रैवल, ये हैं बड़े कारण
एक बार लगाने होंगे पैसे (Quick Cloth Drying Tricks)
अगर आप कमरे में कपड़े सुखाएंगे और हीटर चालू कर देंगे तो कमरे के अंदर की गर्मी, साथ में हीटर की गर्मी, कपड़ों से दुर्गंध नहीं जाने देगी, लेकिन खुली हवादार जगह में कपड़े सुखाना फायदेमंद है। दुइस तरीके को अपनाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है। खुली हवा में पंखे से कपड़े सुखाने के तरीके को कई लोगों ने अजमाया। अपना अनुभव शेयर करते हिए एक शख्स ने बताया कि ये तरीका काफी शानदार है। धूप नहीं होने पर भी आधे से कम समय में कपड़े बिना किसी तरह की दुर्गंध के सूख गए।
खिड़कियां-दरवाजे खोल कमरे को हवादार बना सकते (Quick Cloth Drying Tricks)
ध्यान रहे कि जब भी कपड़े सुखाए तो उसके चारों तरफ पर्याप्त जगह हो, ताकि गर्म हवा पार हो सके। अगर आप खिड़कियां और दरवाजे कसकर बंद करके हीटर या पंखा लगाकर कपड़े सुखाएंगे तो नमी रह जाएगी और कपड़ों से दुर्गंध आएगी।
देश-दुनिया की बड़ी खबरों को सबसे पहले जानने के लिए Bekhabar.IN के व्हाट्सएप चैनल से जरूर जुड़े।