Sunday, December 15, 2024

कम पढे लिखे लोग भी कमा सकते है 30000 रुपये महिना, बस करना होगा 3 महीने का यह कोर्स…

कमा सकते है 30000 रुपये महिना: Bekhabar.in: अगर आप अनपढ़ नहीं हैं और थोड़ा बहुत पढ़े लिखे हैं । और आप किसी व्यवसाय की तलास में है तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप कमा सकते है 30000 रुपये महिना। आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन कृत्रिम गर्भाधान एक बहुत ही शानदार कोर्स है इसे करके आप अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है…

यह भी पढ़ें-पैसा कमाना चाहते हो तो, इनसे सीखें खुद के स्टार्टअप से हर महीने कैसे कमा रहे लाखों रुपये…

इस कोर्स की जानकारी देते हुए डॉ SS चौधरी ने बताया की आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन कृत्रिम गर्भाधान व्यवसाय उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है जिन्होंने 10 वीं पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी है या फिर 12 वीं के बाद कालेज में पढ़ाई के साथ साथ कोई काम करना चाहते है। उन्होंने जानकारी दी कि आर्टिफिशियल इनसेमिनेशन कृत्रिम गर्भाधान का यह कोर्स लगभग 3 महीने का है। जिसके लिए 30000 रुपये का खर्च आता है यह शुल्क आप 1 साथ या फिर 3 बार में भी जमा कर सकते है। यह कोर्स कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण संस्थान आगरा में करवाया जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद आप अपने यहाँ लोकल में भी इसका काम शुरू करके अच्छी कमाई शुरू कर सकते हैं।

इसी तरह आपके काम की खबरें आप तक हम पहुंचाते रहेंगे… 

Whatsapp पर जुडने के लिए यहाँ दबाएं

Facebook पर हमसे जुड़ें, यहाँ दबाएं 

Instagram के लिए यहाँ क्लिक करें 

YouTube के लिए यहाँ पर दबाएं 

Google News के यहाँ लिए टैप करें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...