Friday, April 11, 2025

गांव भदस्याना में डेंगू बुखार से युवक की मौत, घर में बची अकेली मां…

भदस्याना: बुखार कहने को तो आम बीमारी है लेकिन ये कब बड़ा रूप ले ले ये कहना असंभव होता है। हापुड़ जिले के गांव भदस्याना में डेंगू बुखार ने इकलोते बेटे को उसकी मां से छीन लिया।

हापुड़ जिले में डेंगू व वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार की रात को गढ़ तहसील के गांव भदस्याना निवासी 24 वर्षीय अनुज तोमर की इलाज के दौरान मेरठ के एक निजी अस्पताल में बुखार के कारण मौत हो गई।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनुज पिछले कई दिनों से बीमार था वह नोएडा की एक कम्पनी में जॉब करता था वहां पर तेज बुखार आ जाने पर वहां एक अस्पताल में दवा लेने गया तो डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। थोड़ा सुधार होने पर वह अपने गांव भदस्याना में अपने घर आ गया। शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे मेरठ ले जाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

इलाज के दौरान साथ रहे लोगों ने बताया कि अनुज को एक के बाद एक तीन अस्पतालों में भर्ती किया गया डॉक्टर उसकी प्राथमिक जांच और रिपोर्ट देखकर ही डॉक्टर हाथ खड़े कर देते थे। बड़ी रिकवेस्ट के बाद डॉक्टरों ने उसे अपने यहां भर्ती किया। लेकिन उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। और शनिवार की रात को मेरठ के आनन्द हॉस्पिटल में उसकी मौत हो गई।

अनुज की मौत के बाद रह गई अकेली मां

कहते हैं आफ़तों का पहाड़ किसी पर टूटता है तो वह बहुत कुछ बदल देता है अनुज के परिवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है अब उस परिवार में केवल उसकी मां ही बची है जिसका रो रोकर बुरा हाल है लगभग आठ साल पहले अनुज के पिता की मृत्यु हो गई थी।

यह भी पढ़ें-Hapur: मिशनरी स्कूल में हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान और राखी को उतार कर डस्टबिन फेंका गया

Google NEWS पर जुड़ें

चचा! इसे भी पढ़ लो...

इन वाली खबरों ने रुक्का तार रखा...